Prajwal Revanna पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच CBI को देने से सिद्धरमैया का इनकार

Last Updated 13 May 2024 07:13:36 AM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से इनकार करते हुए रविवार को कहा कि उन्हें प्रकरण की जांच कर रहे राज्य पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) पर भरोसा है।


प्रज्वल रेवन्ना

उन्होंने ऐसी मांग करने के लिए भाजपा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि उसे पुलिस पर भरोसा क्यों नहीं है।

उन्होंने भाजपा पर ‘निष्पक्ष जांच’ कर रही एसआईटी के बारे में लोगों के मन में भ्रम पैदा करने के उद्देश्य से भ्रामक बयान देने का आरोप लगाया।

सिद्धरमैया ने सीबीआई जांच की भाजपा की मांग को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम अपनी पुलिस (एसआईटी) से जांच करा रहे हैं, हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है। वे सक्षम हैं।’

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने एक बार सीबीआई को ’भ्रष्टाचार जांच ब्यूरो’ कहा था, और सत्ता में रहते हुए पार्टी ने कांग्रेस की बार-बार मांग के बावजूद कभी भी केंद्रीय एजेंसी को एक भी मामला नहीं सौंपा।

उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मुझे सीबीआई पर भरोसा नहीं है, जिन मामलों को सौंपने की जरूरत है, उन्हें दिया जाएगा। जब मैं पहले मुख्यमंत्री था, तो मैंने सात मामले सीबीआई को दिए थे, लेकिन एक भी मामले में दोषसिद्धि नहीं हुई.. इसका मतलब ये नहीं कि मुझे सीबीआई पर भरोसा नहीं है.. एसआईटी भी सीबीआई की तरह एक जांच एजेंसी है, हम अपनी पुलिस से जांच कराएंगे।’

जनता दल (सेक्लुयर) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते सांसद प्रज्वल रेवन्ना (33) महिलाओं के यौन शोषण के आरोप का सामना कर रहे हैं।

इस मामले को लेकर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है और सत्तारूढ़ कांग्रेस तथा भाजपा-जद(एस) आमने-सामने है।

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment