ISIS का भारत में सरगना हारिस फारूकी और उसका गुर्गा असम के धुबरी से गिरफ्तार

Last Updated 21 Mar 2024 06:38:09 AM IST

असम पुलिस (Assam Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ - STF) ने भारत में आईएसआईएस (ISIS) का सरगना हारिस फारूकी और उसके एक गुर्गे को बुधवार को धुबरी से गिरफ्तार किया।


ISIS का भारत में सरगना हारिस फारूकी और उसका गुर्गा असम के धुबरी से गिरफ्तार

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पुलिस को सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि भारत में आईएसआईएस का सरगना और उसका गुर्गा, दोनों पड़ोसी देश में डेरा डाले हुए थे। तोड़फोड़ की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए दोनों असम के धुबरी के रास्ते भारत में आएंगे।

गुप्त सूचना के आधार पर आईजीपी पार्थसारथी महंत के नेतृत्व में एक एसटीएफ टीम को आईएसआईएस (ISIS) के गुर्गों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए नियुक्त किया गया था।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद बुधवार शाम को धुबरी के धर्मशाला इलाके में आरोपी व्यक्तियों के छिपे होने का पता चला।

इन दोनों को पकड़कर गुवाहाटी स्थित एसटीएफ कार्यालय लाया गया।

आरोपियों की पहचान भारत में आईएसआईएस (ISIS) का सरगना हारिस फारूकी और उसका गुर्गा अनुराग सिंह के रूप में हुई है।

आईएएनएस
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment