Bengaluru Cafe Blast Case: एनआईए ने तमिलनाडु में दो स्थानों पर की छापेमारी

Last Updated 05 Mar 2024 11:36:36 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को तमिलनाडु में दो स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।


Bengaluru Cafe Blast Case

ये छापेमारी चेन्नई और कुड्डालोर में की जा रही है। एनआईए सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि तमिलनाडु और कर्नाटक समेत देश के कई अन्य स्थानों पर सुबह छापेमारी शुरू हुई।

एनआईए इस जानकारी के बाद जांच कर रही है कि लश्कर-ए-तैयबा के दक्षिण भारतीय कमांडर थडियानटविडा नसीर ने बेंगलुरु सेंट्रल जेल में कुछ युवाओं को प्रशिक्षित किया था और उनमें से कई अब जेल से बाहर हैं।

एनआईए सूत्रों के मुताबिक, रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की जांच इन युवाओं पर केंद्रित है और इनमें से कुछ के तार तमिलनाडु के कुड्डालोर और चेन्नई से जुड़े हुए हैं।

1 मार्च को बेंगलुरु के आईटी हब व्हाइटफील्ड में रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ था। इसमें कम से कम दस लोग घायल हो गए थे।

 

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment