केरल सरकार ने कर्ज देने की 'सशर्त' मंजूरी पर केंद्र की आलोचना की

Last Updated 20 Feb 2024 11:35:53 AM IST

केरल सरकार ने केंद्र के उस रुख की आलोचना की जिसमें उसने राज्य को केवल तभी फंड लेने की अनुमति देने की बात कही है जब केरल सरकार उच्चतम न्यायालय में मामला वापस लेगी।


केरल सरकार ने कर्ज देने की 'सशर्त' मंजूरी पर केंद्र की आलोचना की

प्रदेश सरकार ने केंद्र के इस रुख को "अत्यधिक निराशाजनक" और राजकोषीय संघवाद के लिए हानिकारक बताया है।

सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए राज्य के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल (KN Balagopalan) ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत को सूचित किया है कि अगर केरल अपनी याचिका वापस ले लेता है, तो सरकार सोमवार को ही राज्य को लगभग 12,000 करोड़ का कर्ज लेने की अनुमति दे देगी।

उन्होंने कहा, "राज्य सरकार ने उस निधि के लिए उच्चतम न्यायालय में मामला दायर किया है, जो सही मायने में हमारा है।"

बालगोपाल ने कहा "केंद्र सरकार का रुख बेहद निराशाजनक है और इससे राज्य के वित्तीय संघवाद और प्रदेश सरकार की रोजमर्रा की गतिविधियों पर असर पड़ेगा।"

भाषा
कोल्लम (केरल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment