बेलगावी कांड : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेलगावी की घटना की पीड़िता से आगंतुकों के मिलने पर रोक लगाई

Last Updated 17 Dec 2023 08:40:15 AM IST

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेलगावी हमले की पीड़िता से लोगों के मिलने पर रोक लगा दी है।


कर्नाटक उच्च न्यायालय

उल्लेखनीय है कि 11 दिसंबर को बेलगावी के वंतामुरी गांव में बेटे के आदिवासी समुदाय की लड़की को लेकर भाग जाने के बाद महिला को एक खंभे से बांधने और निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना सामने आई थी।

उच्च न्यायालय ने कहा कि महिला जिस आघात से गुजर रही है उसे ध्यान में रखते हुए लोगों के उससे मिलने पर रोक लगाई जानी चाहिए।

मुख्य न्यायाधीश प्रसन्ना बी. वराले ने शनिवार को अपने आदेश में कहा, “इन परिस्थितियों में पीड़िता से मिलने के लिए लोगों का अस्पताल जाना असामान्य नहीं है।

यह न्यायालय आम तौर पर किसी भी व्यक्ति की आवाजाही की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित नहीं करना चाहेगा।

हालांकि, इस तथ्य पर विचार करते हुए कि पीड़ित को असहनीय आघात का सामना करना पड़ा है, हमारी राय है कि आगंतुकों के आने से पीड़िता की स्वास्थ्य स्थिति प्रभावित हो सकती है और उपचार में बाधा उत्पन्न हो सकती है।”

इसको ध्यान में रखते हुए अदालत ने उक्त आदेश जारी किया।

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment