PoK से 250 आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में, भारतीय सेना सतर्क

Last Updated 17 Dec 2023 06:52:06 AM IST

नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित लॉन्च पैड पर लगभग 250 से 300 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं।


PoK से 250 आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में

बीएसएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बहरहाल, अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल सतर्क हैं और सीमा पार से किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर देंगे।

बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में संवाददाताओं से कहा, ‘खुफिया जानकारी मिली है कि 250-300 आतंकवादी लॉन्च पैड पर घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हम और सेना सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रख रही है और हम सतर्क हैं।’

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment