PM Modi In Gujarat: PM मोदी ने बनासकांठा में किया रोड शो, अंबाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना

Last Updated 30 Oct 2023 01:01:13 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार यानि 30 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने बनासकांठा में एक रोड शो किया। उसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।


सोमवार से गुजरात का दो दिवसीय दौरा कर रहे प्रधानमंत्री मोदी सुबह एक विमान से अहमदाबाद पहुंचे और फिर एक हेलीकॉप्टर से अंबाजी के समीप चिखला गांव के लिए रवाना हुए।

जब प्रधानमंत्री का काफिला अंबाजी शहर पहुंचा तो सड़क के दोनों ओर हजारों लोग खड़े थे।

स्थानीय नेताओं और पुजारियों ने मोदी का स्वागत किया जिसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की।

अंबाजी मंदिर में पूजा करने के बाद मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए मेहसाणा की खेरालु तालुक के दभोदा गांव के लिए रवाना हो गए जहां वह 5,950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा एक सभा को संबोधित करेंगे।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मोदी जिन 16 विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे वे मेहसाणा, अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकांठा, महिसागर, गांधीनगर और पाटण जिलों में हैं।

प्रधानमंत्री मंगलवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नर्मदा जिले के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

 

भाषा
अंबाजी (गुजरात)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment