महाराष्ट्र : सतारा में मूर्ति विसर्जन के दौरान जनरेटर में ब्लास्ट, 7 बच्चे घायल

Last Updated 25 Oct 2023 11:19:00 AM IST

महाराष्ट्र के सतारा जिले में दशहरा के दिन देवी दुर्गा की प्रतिमा की विसर्जन यात्रा के दौरान जनरेटर में आग लग गई जिससे नौ बच्चे झुलस गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है।

यह घटना मशहूर हिल स्टेशन महाबलेश्वर के कोली आली इलाके में मंगलवार शाम को हुई।

पुलिस के अनुसार, जनरेटर उस वाहन पर रखा हुआ था जिस पर देवी दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए लेकर जाया जा रहा था।

महाबलेश्वर थाने के एक अधिकारी ने कहा, ''जनरेटर के ज्यादा गर्म हो जाने से उसमें आग लग गई। पास ही पेट्रोल का कनस्तर रखा था जिससे आग बढ़ गई। इस दौरान वाहन पर बैठे नौ बच्चे झुलस गए। बच्चों को तुरंत सतारा और पुणे के अस्पताल ले जाया गया।''

पुलिस अधीक्षक समीर शेख ने बताया कि बच्चों की हालत स्थिर है और उनका अलग-अगल अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
 

भाषा
सतारा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment