Cash for Query controversy : महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे पर फर्जी सर्टिफिकेट, एयरपोर्ट पर गुंडागर्दी का लगाया आरोप

Last Updated 25 Oct 2023 06:53:50 AM IST

हाल ही में सामने आए 'कैश फॉर क्वेरी' विवाद (Cash for Query controversy) को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा के बीच तनातनी मंगलवार को भी जारी रही।


महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे पर फर्जी सर्टिफिकेट, एयरपोर्ट पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया

महुआ ने दुबे पर फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र अपनाने और एयरपोर्ट पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया।

महुआ ने सवाल किया कि लगभग सात महीने पहले दुबे के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र अपनाने का आरोप लगाने के बावजूद उनके खिलाफ कोई जांच क्यों शुरू नहीं की गई।

मंगलवार की देर शाम महुआ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक संदेश जारी किया, जिसमें कहा गया : "कौन झूठ बोल रहा है? 2 दिन पहले फर्जी डिग्री वाले ने कहा था कि एनआईसी ने पहले ही जांच एजेंसी को 'दुबई' लॉगिन सहित विवरण दे दिया है। अब @अश्विनी वैष्णव का कहना है कि एनआईसी जानकारी देगा भविष्य में यदि एलएस या एथिक्स कॉम द्वारा कहा गया तो भाजपा मुझ पर प्रहार करने के लिए स्वागत करती है, लेकिन अडानी+गोड्डा शायद सर्वोत्तम रणनीतिकार नहीं हैं!”

अपने संदेश में महुआ ने सीधे तौर पर नाम लिए बिना दुबे पर एक हवाई अड्डे के हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) पर गुंडागर्दी का सहारा लेने का भी आरोप लगाया।

महुआ ने ट्वीट किया, “मेरे खिलाफ 'जांच' में समर्थन का वादा करने वाले फर्जी डिग्री वाले को @AshwiniVaishnaw के पत्र के बारे में सुनकर खुशी हुई! अभी भी HMOIndia और @Ministry_CA द्वारा फ़र्जी दुबे के पिछले साल बच्चों के साथ हवाईअड्डे के एटीसी कक्ष में अवैध प्रवेश की जांच की प्रतीक्षा की जा रही है!”

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment