Priyanka Gandhi की 28 अक्टूबर को दमोह में जनसभा

Last Updated 23 Oct 2023 03:53:06 PM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जहां नामांकन पत्र भरने का अभियान जारी है तो वहीं राष्ट्रीय नेताओं के दौरे भी हो रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 28 अक्टूबर को दमोह आ रही हैं और जनसभा को संबोधित करेंगी।


Priyanka-Gandhi

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जहां नामांकन पत्र भरने का अभियान जारी है तो वहीं राष्ट्रीय नेताओं के दौरे भी हो रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 28 अक्टूबर को दमोह आ रही हैं और जनसभा को संबोधित करेंगी।

कांग्रेस की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 28 अक्टूबर को प्रदेश के प्रवास पर आ रही हैं और उनकी दमोह में जनसभा होगी।

वहीं, कमलनाथ की आने वाले दिनों में 6 जनसभाएं होने वाली हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की 24 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में जनसभा होगी और वे 26 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में नामांकन दाखिल करेंगे।

27 अक्टूबर को बैतूल के शाहपुर में जनसभा होगी और 28 अक्टूबर दमोह में प्रियंका गांधी के साथ जनसभा में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 29 अक्टूबर को रायसेन और कुरवाई में जनसभा होगी। 30 अक्टूबर को इंदौर में रैली और जनसभा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment