आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग से पूछा : क्यों नहीं करा रहा महाराष्ट्र में दो लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव

Last Updated 10 Oct 2023 08:45:09 AM IST

महाराष्ट्र में रहे पूर्व मंत्री और शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackray) ने चुनाव आयोग से पूछा कि वह महाराष्ट्र में दो लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव क्यों नहीं करा रहा है।


आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग से पूछा : महाराष्ट्र में उपचुनाव क्यों नहीं

बता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा की थी।

आदित्य ठाकरे ने जोर देते हुए कहा कि जब चुनाव आयोग (Election Commission) 5 राज्यों की विधानसभाओं के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है तो महाराष्ट्र के  इन दोनों लोकसभा उपचुनावों को भी कराने के लिए एक साथ जोड़ सकता था।

ज्ञात हो कि चंद्रपुर और पुणे की दो लोकसभा सीटें संसद सदस्यों के निधन होने के बाद से ही खाली हैं।

चंद्रपुर से कांग्रेस के सुरेश उर्फ बालू धानोरकर का निधन 30 मई को हो गया और पुणे से बीजेपी  के राजनेता गिरीश बापट का लंबी बीमारी के बाद इसी साल 29 मार्च को निधन हो गया था।

समयलाइवडेस्क
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment