महाराष्ट्र में रसोई गैस के सिलेंडरों में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, कॉलेज की बसों में भी लगी आग

Last Updated 09 Oct 2023 07:43:13 AM IST

महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवड़ शहर के तथावड़े इलाके में रविवार रात रसोई गैस के कई सिलेंडर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


महाराष्ट्र में रसोई गैस के सिलेंडरों में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग

पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि टैंकर से सिलेंडर में अवैध रूप से एलपीजी भरी जा रही थी।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद पास के एक कॉलेज की कुछ बसों में भी आग लग गई।

अधिकारियों ने कहा कि घटना रात करीब साढ़े दस बजे हुई और प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि चार से पांच एलपीजी सिलेंडर फट गए।

पिंपरी चिंचवड़ अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल गाड़ियों और पानी के टैंकर को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने सफलतापूर्वक आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने कहा कि जोरदार विस्फोटों से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment