बंगाल के जलपाईगुड़ी में बाढ़ के पानी में तैर रहे मोर्टार शेल के फटने से 2 की मौत, 6 घायल

Last Updated 06 Oct 2023 09:03:03 AM IST

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार देर रात कथित तौर पर तीस्ता नदी के बाढ़ के पानी में बहकर आए मोर्टार शेल के फटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


स्थानीय पुलिस अधिकारियों का मानना है कि मोर्टार शेल सेना का था और पहाड़ियों से बहते हुए बाढ़ के पानी में बहकर आ गया था।

जलपाईगुड़ी के पुलिस उपाधीक्षक, अपराध, बिक्रमजीत लामा ने कहा कि मोर्टार शेल के विस्फोट में मारे गए दोनों लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा, "छह घायलों को जलपाईगुड़ी सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की गहन जांच शुरू हो चुकी है।"

स्थानीय पुलिस सूत्रों ने कहा कि पूरी संभावना है कि लोग मोर्टार के गोले काे हाथ में लेकर देख रहे थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया।

जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "छह घायलों में से एक जोड़े की हालत बेहद गंभीर है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।"

 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment