DMK सांसद जगतरक्षकन से जुड़े परिसरों पर IT की रेड, स्टालिन ने कहा- प्रतिशोध की राजनीति

Last Updated 05 Oct 2023 03:23:05 PM IST

आयकर अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद एस जगतरक्षकन से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी ली जिसे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रतिशोध की राजनीति बताया।


मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ शैक्षणिक संस्थानों सहित कई स्थानों पर तलाशी ली गई।

इस कार्रवाई की निंदा करते हुए सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि यह ताकत का गलत उपयोग है।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा,”केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति की कोई सीमा नहीं है!”

उन्होंने कहा,”आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करना और द्रमुक सांसद जगतरक्षकन के घर पर छापा मारना सीधे तौर पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं के खिलाफ राजनीतिक उद्देश्यों के लिए स्वतंत्र जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के स्पष्ट उदाहरण है।”

मुख्यमंत्री के अनुसार, ”विपक्षी नेताओं का इस तरह से जानबूझकर उत्पीड़न करना लोकतंत्र पर हमला है। भाजपा आसानी से भूल जाती है कि उच्चतम न्यायालय ने अभी-अभी प्रवर्तन निदेशालय को पारदर्शी और निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी है। वहीं, ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा कानून के शासन और लोकतंत्र की अवहेलना करने पर तुली हुई है।”

उन्होंने कहा,”भाजपा साफ तौर पर विपक्षी दलों के बीच बढ़ती एकजुटता से डरी हुई है। अब समय आ गया है कि वे इस तरह लोगों को निशाना बनाना बंद करें और वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें।’

जगतरक्षकन लोकसभा में अरक्कोणम का प्रतिनिधित्व करते हैं।

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment