सिक्किम बाढ़ ने बढ़ाई मुश्किल, NHPC के दो बिजली संयंत्र प्रभावित

Last Updated 05 Oct 2023 01:10:59 PM IST

सिक्किम के तीस्ता बेसिन में सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी के दो जलविद्युत संयंत्र बुधवार को अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।


कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि तीस्ता-V पावर स्टेशन (510 मेगावाट) और तीस्ता-VI (500 मेगावाट) संयंत्र प्रभावित हुए हैं। एनएचपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड इनका काम संभालती है।

एनएचपीसी ने कहा, ‘‘ यह भी सूचित किया जाता है कि आपात स्थिति को देखते हुए तीस्ता-V पावर स्टेशन की सभी इकाइयों को बंद कर दिया गया है।’’

जलस्तर कम होने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा।

बाढ़ से राज्य में भारी तबाही का मंजर है। लगभग 22 हजार से ज्यादा लोग इस आपदा में प्रभावित हुए हैं। राज्य में 3000 से ज्यादा टूरिस्ट भी फंसे हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment