Kerala Nipah Virus: निपाह वायरस का एक और केस, कर्नाटक और तमिलनाडु हुआ अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

Last Updated 15 Sep 2023 11:25:19 AM IST

केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। राज्य में वायरस के छठे मामले की पुष्टि हुई है। ताजा मामला भी कोझिकोड से सामने आया है।


केरल के स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय ने शुक्रवार सुबह अपडेट दिया है कि कोझिकोड के एक अस्पताल में निगरानी में रखे गए 39 वर्षीय व्यक्ति में निपाह वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति एक संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में आया था जिसकी 30 अगस्त को संक्रमण से मृत्यु हो गई थी।

केरल की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अभी जो मामले हैं, वह निपाह वायरस के बांग्‍लादेश वैरियंट के हैं।

राज्य में हाल ही में निपाह वायरस का संक्रमण फैल रहा है। केरल में अब तक निपाह वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य सरकार ने सभी संक्रमितों को अपने घरों पर ही रहने की सलाह दी है। राज्य सरकार ने लोगों को निपाह वायरस से बचाने के लिए कई आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही केंद्र सरकार की विशेषज्ञों की टीम भी सतर्क है।

केरल में निपाह वायरस  के आउटब्रेक से पड़ोसी राज्य कर्नाटक और तमिलनाडु सतर्क हो गए हैं। राज्य सरकारों ने निपाह वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने पब्लिक के लिए एडवाइजरी जारी की। उन्होंने अपने नागरिकों से केरल यात्रा से बचने की सलाह दी है। केरल के सीमावर्ती जिलों (कोडागु, दक्षिण कन्नड़, चामराजनगर और मैसूर) और कर्नाटक में एंट्री पॉइंट्स पर सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश हैं।

जिला प्रशासन ने पहले ही उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सभी शैक्षिक संस्थानों में 16 सितंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। लेकिन विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।

केरल में फिलहाल 6 निपाह वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं दो मरीजों की मौत हो गई है। निपाह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है।



 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment