TMC नेता अभिषेक बनर्जी का तंज- I.N.D.I.A. की ताकत ने BJP की नींव हिला दी

Last Updated 14 Sep 2023 03:29:11 PM IST

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के डर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नींव हिल गई हैं।


अभिषेक बनर्जी

बनर्जी ने यह बात पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा घंटों तक पूछताछ करने के एक दिन बाद कही।
उन्होंने एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा,”भाजपा डरी हुई है और राजग घबरा गया है। ‘इंडिया’ की ताकत ने उनकी नींव हिला दी है, दिल थाम के बैठिए और देखिए बड़े बड़े दिग्गज भरभराकर गिरेंगे। ”

टीएमसी के सांसद ने बुधवार को दावा किया था कि यह पूछताछ उन्हें विपक्षी गठबंधन (इंडिया) की समन्वय समिति की बैठक में भाग लेने से रोकने का एक प्रयास थी।
उन्होंने कहा था कि ईडी की कार्रवाई विपक्षी एकता बनाने में टीएमसी द्वारा निभाई जा रही ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ का प्रमाण है।

बनर्जी ने नौ घंटों तक चली लंबी पूछताछ के बाद संवाददाताओं से कहा था,”ईडी अपना समय बर्बाद कर रही है लेकिन मैं उन्हें दोष नहीं दूंगा। एजेंसी के अधिकारी अपने राजनीतिक आकाओं के लिए यह सब कर रहे हैं। अगर वह लगातार मुझसे 72 घंटों तक भी पूछताछ करें तो मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है।”

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment