Nipah Alert: केरल में निपाह वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 2 लोगों की मौत

Last Updated 13 Sep 2023 12:06:46 PM IST

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि निपाह वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।


बता दें कि कोझिकोड में निपाह वायरस से चार लोग संक्रमित हुए हैं। 4 पॉजिटिव मामलों में से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि शेष पर जिले में कड़ी चिकित्सा निगरानी चल रही है।

मंत्री ने कहा, "चेन्नई से महामारी विज्ञान विशेषज्ञों के अलावा एनआईवी पुणे के अधिकारियों की टीम कोझिकोड पहुंचेगी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को निपाह मरीजों को दी जाने वाली मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।"

उन्होंने कहा, "कोझिकोड में वायरस के दो केंद्र हैं और जिला अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चीजों की बारीकी से जांच की जाए। चार पॉजिटिव मरीजों का रूट मैप जल्द ही तैयार किया जाएगा।"

जिले की सात ग्राम सभाओं के 43 वार्डों को "निषिद्ध" क्षेत्र घोषित किया गया है और इन स्थानों पर, चिकित्सा दुकानों और राज्य सरकार के राजस्व कार्यालयों को छोड़कर, अन्य दुकानों के खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन क्षेत्रों में स्कूल बंद रहेंगे और उन्हें शिक्षा का ऑनलाइन तरीका अपनाने के लिए कहा गया है।

मंत्री जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने अब तक 127 हेल्थ प्रोफेशनल्स सहित 168 लोगों की पहचान की है, जो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए थे और जिले में सभी को मास्क पहनने के लिए कहा है।

निपाह वायरस संक्रमण मूल रूप से एक जूनोटिक बीमारी है जो जानवरों से मनुष्यों में फैल सकती है। इसके अलावा यह दूषित भोजन या संपर्क से भी फैल सकता है।

 

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment