Karnataka : सेना की भर्ती परीक्षा में फेल होने पर युवक ने की आत्महत्या
Last Updated 17 Aug 2023 03:26:55 PM IST
सेना भर्ती परीक्षा में बार-बार असफल होने के बाद गुरुवार को कर्नाटक के बेलगावी जिले के निप्पानी तालुक में एक 24 वर्षीय युवक की कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
![]() 24 वर्षीय अप्पासो शिवाजी पनाडे |
मृतक की पहचान 24 वर्षीय अप्पासो शिवाजी पनाडे के रूप में हुई, जो निप्पनी तालुक के हंचिनाल गांव का निवासी था।
पुलिस ने बताया कि युवक बचपन से ही सेना में भर्ती होने का सपना देखता था और इसके लिए तैयारी भी कर रहा था। उसने दो साल तक महाराष्ट्र में एक निजी फैक्ट्री में काम किया। हालाँकि, इस बीच वह सेना में शामिल होने के लिए प्रयास करता रहा, लेकिन सफल नहीं हुआ।
असफलता सहन न कर पाने पर युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी।
निप्पनी ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
| Tweet![]() |