Haryana Violence : Nuh में हिंदू महापंचायत की नहीं मिली अनुमति, अब पलवल में होने की संभावना

Last Updated 12 Aug 2023 01:08:24 PM IST

सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से नूंह में प्रस्‍तावित हिंदू महापंचायत अब पलवल में आयोजित की जा सकती है क्योंकि पुलिस ने दंगा प्रभावित जिले में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है।


नूंह में हिंदू महापंचायत की नहीं मिली अनुमति

नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने आईएएनएस को बताया कि नूंह में हिंदू समूहों द्वारा महापंचायत की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा, ''नूंह में स्थिति अब शांतिपूर्ण है।''

बजरंग दल के सदस्य कुलभूषण भारद्वाज ने आईएएनएस को बताया कि विश्‍व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता अरुण जैलदार की देखरेख में रविवार को पलवल जिले में हिंदू महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

भारद्वाज ने कहा, "महापंचायत में नूंह झड़प के कारण अधूरी रह गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को फिर से शुरू करने पर चर्चा की जाएगी। संगठन के सदस्यों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।"

विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को 31 जुलाई को नूंह में भीड़ ने रोक दिया था, जिसमें दंगों के दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी और 88 घायल हो गए थे।

हालांकि, पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक कोई अनुमति नहीं दी गई है।

एसपी ने कहा, "हां, महापंचायत के लिए अनुमति मांगी गई थी लेकिन हमने अभी तक कोई अनुमति नहीं दी है। हम कुछ इनपुट इकट्ठा कर रहे हैं और स्थिति को देखने के बाद ही फैसला करेंगे।"

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment