हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा से जुड़े परिसरों पर ED का छापा

Last Updated 09 Aug 2023 03:48:41 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक धनशोधन मामले की जांच के तहत हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा और अन्य के परिसरों पर बुधवार को छापे मारे।


हरियाणा के गुरुग्राम, सिरसा और दिल्ली में आवासीय एवं व्यावसायिक परिसरों पर धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है।

हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता कांडा (57) सिरसा से विधायक हैं। वह पूर्व में राज्य के गृह, उद्योग एवं नगर निकाय मंत्री के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।

दिल्ली की एक अदालत ने अब बंद हो चुकी कांडा की विमानन कंपनी एमडीएलआर की एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के हाई प्रोफाइल मामले में नेता को हाल में ही बरी किया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment