Gujarat : DRI ने कंटेनर से 10.4 करोड़ रुपये के मूल्य की एक किलो कोकीन जब्त की

Last Updated 09 Aug 2023 11:26:03 AM IST

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने इक्वाडोर से गुजरात (Gujarat) में कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) पर लाये गए एक कंटेनर से 1.04 किलोग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10.4 करोड़ रुपये से अधिक है।


गुजरात में डीआरआई ने जब्त की एक किलोग्राम कोकीन जब्त (प्रतिकात्मक चित्र)

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि डीआरआई को यह खुफिया जानकारी मिली थी कि दक्षिण अमेरिकी देश से आयातित कुछ खेपों में मादक पदार्थ होने की संभावना है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, कच्छ जिले के गांधीधाम में कंटेनर रखे जाने वाले स्थान पर एक कंटेनर रखा हुआ था, जिसके निरीक्षण से पता चला कि संदिग्ध खेप का इंट्री बिल दाखिल नहीं किया गया था।

सूत्रों ने खुलासा किया कि कंटेनर 2021 में आयात किया गया था और मुंद्रा बंदरगाह पर उतारे जाने के बाद गांधीधाम में माल ढुलाई स्टेशन पर पड़ा हुआ था।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment