Jammu and Kashmir : मच्छल सेक्टर में 2 घुसपैठिए ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Last Updated 19 Jul 2023 07:31:07 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के मच्छल सेक्टर में बुधवार तड़के सेना, पुलिस और बीएसएफ ने एक संयुक्त अभियान में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।


Jammu and Kashmir : मच्छल सेक्टर में 2 घुसपैठिए ढेर

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इंटेलिजेंस विंग से विशिष्ट और विश्‍वसनीय खुफिया जानकारी मिलने के बाद संयुक्त टीम ने मच्छल सेक्टर में घुसपैठ विरोधी अभियान (ऑपरेशन) चलाया। इस सफल संयुक्त काउंटर घुसपैठ ऑपरेशन कोड को ओप खाकी नाम दिया गया।

ऑपरेशन के दौरान 17 जुलाई से संयुक्त टीमें घुसपैठ के संभावित मार्गों पर कई घात लगाए हुए थीं। 18/19 जुलाई की रात लगभग 11 बजे सतर्क सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर एक संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया गया और आतंकवादियों की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी।

सुबह लगभग 4.55 बजे आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित हुआ जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो विदेशी आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

बरामद चीजों में चार एके सीरीज राइफलें, नौ एके मैगजीन, 175 एके राउंड, छह हैंड ग्रेनेड, एक यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) और  पांच यूबीजीएल ग्रेनेड शामिल हैं। आतंकियों की पहचान की जा रही है।

बीएसएफ के आईजी अशोक यादव ने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशों का मुकाबला करने में लगे विभिन्न सुरक्षाबलों के बीच तालमेल का परिणाम था।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment