BJP का चुनावी शंखनाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का MP और छत्तीसगढ़ का दौरा आज

Last Updated 22 Jun 2023 09:45:37 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुरुवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वे बालाघाट और दुर्ग में जनसभा को संबोधित करने वाले है।


शाह का MP और छत्तीसगढ़ का दौरा आज (फाइल फोटो)

दोनो ही राज्यों में उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं। बताया गया है कि गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह शाम चार बजे पुलिस लाइन बालाघाट हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से श्याम बिहारी शासकीय माध्यमिक विद्यालय पहुंचेंगे। जहां शाम 4.20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह शाम 5.25 बजे प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। वह 5.55 बजे मंदिर से प्रस्थान कर सड़क मार्ग द्वारा पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां से शाम छह बजे बीएसएफ हेलीकॉप्टर द्वारा नागपुर प्रस्थान करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह के स्वागत की जोरदार तैयारी है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बीती रात ही बालाघाट पहुंच गए और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ भाजपा के तमाम अन्य नेता भी थे।

इससे पहले केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री शाह दोपहर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। रायपुर विमानतल में कुछ देर रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना होंगे। गृह मंत्री शाह दोपहर लगभग एक बजे भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां पंडवानी गायिका एवं पद्मश्री उषा बारले से मुलाकात करने उनके घर सेक्टर-एक जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम आएंगे, जहां वे जनसभा में लाभार्थियों व कार्यकर्तार्ओं को संबोधित करेंगें। आमसभा के पश्चात केंद्रीय मंत्री शाह मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।

आईएननस
भोपाल/रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment