शादी का प्रस्ताव ठुकराने से बौखलाए युवक ने युवती का गला रेता

Last Updated 21 Jun 2023 03:55:33 PM IST

शादी से इनकार करने पर बौखलाए एक युवक ने 22 वर्षीया सॉफ्टवेयर इंजीनियर का गला काट दिया। आनन-फानन में युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


युवक ने युवती का गला रेता

जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार देर रात नरसिंगी थाना क्षेत्र के पुप्पलगुड़ा में हुई। पुलिस के मुताबिक, फूड डिलीवरी बॉय का काम करने वाला गणेश पीड़िता से शादी करना चाहता था, जो उसका रिश्तेदार है।

बता दें कि आंध्र प्रदेश के पलनाडू जिले के पिदुगुरल्ला की रहने वाली लड़की ने युवक के साथ शादी करने से इनकार कर दिया था। लड़की हैदराबाद में एक कंपनी में काम करती है और गाचीबावली इलाके के एक छात्रावास में रहती है।

जानकारी मिली है कि गणेश मंगलवार देर रात हॉस्टल गया और युवती को पुप्पलागुड़ा में टी-ग्रिल होटल के पास एक जगह पर ले गया। युवक ने उसी जगह एक बार फिर युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन युवती ने उसका यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।

दोनों में हुई कहासुनी के दौरान युवक ने अपने बैग में रखा चाकू निकाला और युवती पर हमला कर दिया। लड़की के गले, चेहरे और हाथों पर चाकुओं से वार किए गए हैं।

राहगीरों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लड़की को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल गणेश की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि वह आगे की जांच में जुटी है।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment