Assam HS Result 2023: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, resultsassam.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक
असम उच्च माध्यमिक परिषद (AHSEC) ने आज 12वीं क्लास (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम) के परिणाम घोषित कर दिए है।
![]() |
इस वर्ष आर्ट्स में 70.12%, कॉमर्स में 79.57% और साइंस में 84.96% छात्र पास हुए हैं। परिक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद नागांव में छात्र खुशी मनाते दिखे।
असम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वर्षा बोथरा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मुझे पहले रैंक की उम्मीद नहीं थी। मैं अपने रिज़ल्ट का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहूंगी।
#WATCH असम उच्च माध्यमिक परिषद (AHSEC) ने आज 12वीं क्लास (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम) के परिणाम घोषित कर दिए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
इस वर्ष आर्ट्स में 70.12%, कॉमर्स में 79.57% और साइंस में 84.96% छात्र पास हुए। परिक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद नागांव में छात्र खुशी मनाते दिखे। pic.twitter.com/4nT9fXDHKM
परिणामों की घोषणा असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है। छात्र अपना रिजल्ट AHSEC की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in पर उपलब्ध है। जो छात्र कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इससे पहले सीएम हिमंत बिस्वा ने परिणाम की तारीख और समय की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, 'आज सुबह 9 बजे, असम उच्चतर माध्यमिक परिषद (AHSEC) साल 2023 के लिए उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा करेगी।
| Tweet![]() |