Karnataka Election : सोनिया गांधी की 6 मई को पहली बार चुनावी रैली

Last Updated 04 May 2023 12:51:34 PM IST

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) शनिवार को पहली बार कर्नाटक (Karnataka) के हुबली (Hubli) में एक चुनावी रैली को संबोधित करने जा रही हैं।


सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

राजनीतिक गहमागहमी के बीच यह पहला मौका होगा जब कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यह उनकी पहली रैली होगी।

सोनिया गांधी पार्टी के विधायकों का समर्थन करने और उनका हौंसला अफजाई करने के लिए हुबली जा रही हैं।

बता दें कि हुबली-धारवाड़ सेंट्रल में कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर हैं, जो  विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से टिकट नहीं दिए जाने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस सीट के लिए BJP के उम्मीदवार महेश तेंगिनकाई (Mahesh Tenginkai) मैदान में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी 6 मई (शनिवार) को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पहुंचेंगी और एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद अपराह्न करीब 3.30 बजे वहां से लौटेंगी। यह उनकी एकमात्र जनसभा है।”

शनिवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बेंगलुरु (Bengluru) में 36.6 किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे।

आपको बता दे कि कर्नाटक में 8 मई को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और मतगणना 13 मई को होगी।

समयलाइव डेस्क
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment