हरियाणा के करनाल में बड़ा हादसा, 3 मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 20 घायल

Last Updated 18 Apr 2023 09:35:39 AM IST

हरियाणा के करनाल में बड़ा हादसा होने की खबर है। तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए है।


करनाल में तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने से कई मजदूर दब गए, जिसमे 4 मजदूरों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए । मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक कर्मचारी इमारत के अंदर सोते थे। दबे कर्मचारियों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर मौजूद है लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मलबे को हटाने का काम जारी है। कई राइस मिल कर्मियों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त इमारत में करीब 150 श्रमिक सो रहे थे।

डीसी करनाल अनीश यादव ने बताया कि  कुल 24 लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें से 20 घायल हैं और 4 की मौत हो गई है। घटना के समय करीब 150 कर्मचारी इमारत के अंदर थे। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया हमने पाया कि इमारत में कुछ खामियां थीं। घटना की जांच के लिए कमेटी बनेगी। राइस मिल मालिकों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई।

करनाल एसपी शशांक कुमार ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। हमने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंचेंगी। अब कोई लापता नहीं, हमने कार्यकर्ताओं की सूची को क्रॉस चेक किया है।

राइस मिल की इमारत गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment