CBI ने तृणमूल विधायक साहा को किया गिरफ्तार

Last Updated 18 Apr 2023 06:44:15 AM IST

CBI के अधिकारियों ने विद्यालयों में कथित रूप से अवैध भर्तियों के मामले (case of illegal recruitment) की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा को सोमवार सुबह मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।


तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा

सूत्रों ने यह जानकारी दी। सीबीआई अधिकारी पश्चिम बंगाल के सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कथित रूप से अवैध भर्तियों से जुड़े मामले में बुरवान निर्वाचन क्षेत्र के विधायक साहा से 14 अप्रैल से पूछताछ कर रहे थे।

सीबीआई ने रविवार को छापेमारी के दौरान साहा के दो मोबाइल फोन में से एक फोन को तालाब से निकाला था।

साहा ने अपने आवास पर सीबीआई के छापे के दौरान ये मोबाइल फोन अपने आवास के समीप एक तालाब में कथित रूप से फेंक दिए थे।

भाषा
कोलकाता/मुर्शिदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment