Bengal violence : आज राज्यपाल करेंगे हुगली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस (Dr CV Anand Bose, Governor of West Bengal) मंगलवार को दार्जिलिंग से लौट आए हैं और वह हुगली (Hooghly) जिले में रिसड़ा (risda) और श्रीरामपुर (shrirampur) के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
![]() पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस (फाइल फोटो) |
बोस राज्य के उत्तरी क्षेत्र स्थित पर्वतीय क्षेत्र में जी-20 बैठक के लिए गए थे।
रिसड़ा में रविवार की शाम राम नवमी जुलूस के दौरान झड़प की खबर मिली है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष एवं पार्टी के विधायक बिमान घोष भी मौजूद थे।
इस दौरान विधायक घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रीरामपुर के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई जिसके बाद निषेधाज्ञा लगा दी गयी और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयीं।
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में रामनवमी के बाद फिर से हिंसा भड़की, पूर्वी रेलवे के व्यस्त हावड़ा-बर्दवान मुख्य डिवीजन में रेल सेवाओं को बाधित किए जाने के बाद एक ही समय ताजा हिंसा भड़क गयी।
रविवार की देर शाम रामनवमी के जुलूस को लेकर हुई झड़पों के बाद रिशरा इलाके के कई इलाके युद्ध के मैदान में तब्दील हो गए।
हुगली जिले के रिशरा इलाके में दिन भर स्थिति तनावपूर्ण बनी रहने के बावजूद सोमवार देर शाम तक ताजा झड़प की कोई सूचना नहीं थी।
सोमवार रात करीब 10:30 बजे रिशरा रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब लोगों के एक समूह ने स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर देसी बम फेंकना शुरू कर दिया।
कुछ उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों पर पथराव शुरू कर दिया और यहां तक कि रेलवे स्टेशन के पास एक वाहन में आग लगा दी।
इस ताजा हिंसा के बाद व्यस्त हावड़ा-बर्दवान मुख्य मंडल में रेलवे सेवाओं को निलंबित कर दिया गया।
| Tweet![]() |