कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार है: सिद्धरमैया

Last Updated 29 Mar 2023 04:10:45 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को 10 मई को एकल चरण में कर्नाटक विधानसभा का चुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत किया और कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया (फाइल फोटो)

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव प्रणाली को भ्रष्ट बनाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा।

सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि चुनाव का ऐलान कल या आज किया जाएगा...हम स्वागत करते हैं कि यह चुनाव एकल चरण में होने जा रहा है।’’

नयी दिल्ली में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी और नामांकन पत्रों को दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल होगी।

कुमार ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लिये जाने की आखिरी तिथि 24 अप्रैल होगी, जबकि चुनाव परिणाम की घोषणा 13 मई को
होगी।

सिद्धरमैया ने आदर्श आचार संहिता का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा ने इसके पहले उपचुनाव में 50 करोड़ रुपये खर्च किये थे।

भाषा
मैसुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment