पंजाब में राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे राजनाथ सिंह, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात

Last Updated 25 Mar 2023 03:42:55 PM IST

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को ब्यास में स्थित राधा स्वामी सत्संग पहुंचे और उसके प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से करीब एक घंटे तक बातचीत की। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे ब्यास पहुंचने के बाद सिंह ने करीब एक घंटे तक ढिल्लों से चर्चा की।

डेरा के पदाधिकारियों के अनुसार, सिंह सत्संग स्थल पर भी गए और वहां करीब आधे घंटे तक रूके।

उन्होंने बताया कि बाद में वह सत्संग की सामुदायिक रसोई में भी गए। ढिल्लों ने खुद रक्षा मंत्री को पूरे डेरे का भ्रमण करवाया।

डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से प्रसिद्ध ब्यास में स्थित राधा स्वामी सत्संग अमृतसर से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित देश भर में डेरे के अनुयायी हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पिछले साल नवंबर में डेरा आए थे।
 

भाषा
अमृतसर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment