नागालैंड में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन की जोरदार वापसी

Last Updated 02 Mar 2023 05:38:03 PM IST

नागालैंड विधान सभा के चुनाव में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन जोरदार और दमदार वापसी करती नजर आ रही है। 60 सीटों वाली विधान सभा में 59 सीटों पर जारी मतगणना में तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। नागालैंड की जनता ने इस बार एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन के पक्ष में पिछले चुनाव की तुलना में कहीं ज्यादा समर्थन और वोट दिया है।


नागालैंड में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन की जोरदार वापसी

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, एनडीपीपी 8 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है और 17 पर आगे चल रही है, वहीं भाजपा एक सीट पर चुनाव जीत चुकी है और 11 सीटों पर आगे चल रही है।

भाजपा का एक उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। कुल मिलाकर इस बार एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन के खाते में 38 सीटें जाती नजर आ रही हैं जो 2018 में हुए पिछले विधान सभा चुनाव की तुलना में कहीं ज्यादा है।

आपको बता दें कि, गठबंधन में हुए समझौते के तहत मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की पार्टी एनडीपीपी ने 60 में से 40 सीटों पर और भाजपा ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment