गुरुग्राम : जी-20 के लिए लगाए गए गमलों को 'लक्जरी कार' सवार दो लोगों ने चुराया, एफआईआर दर्ज

Last Updated 01 Mar 2023 09:02:10 AM IST

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर शंकर चौक के पास जी-20 बैठक के लिए लगाए गए गमलों को दो लोगों ने कथित तौर पर चुरा लिए। जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ।


गुरुग्राम में लक्जरी कार सवार दो लोगों ने चुराए गमले, FIR दर्ज

डीएलएफ फेज-3 थाने के एसएचओ उमेश कुमार ने आईएएनएस को बताया कि हमें गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) से शिकायत मिली है, जिसके बाद हमने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। कार नंबर 'एचआर20एवी0006' हिसार में पंजीकृत था और मालिक बीना के रूप में पहचानी जाने वाली एक महिला है। हम जल्द ही उन्हें जांच में शामिल होने के लिए एक पत्र भेजेंगे।

इस बीच, जीएमडीए के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे सुरक्षा गार्ड तैनात करेंगे और पुलिस को सतर्क करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। इस घटना ने जिला प्रशासन को इसमें शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया।

ट्विटर पर सामने आए वायरल वीडियो में देखा गया है कि दो लोग गुरुग्राम के शंकर चौक पर वाईआईपी नंबर की किआ कार के साथ खड़े है, वह एक के बाद एक गमले उठाकर कार की डिक्की में रख रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो को ट्विटर पर 5 लाख से अधिक बार देखा गया और 3600 से अधिक 'लाइक' मिले। डीसी गुरुग्राम ने ट्विटर पर वायरल पोस्ट का जवाब दिया और शहर की पुलिस से मामले को देखने को कहा। जिला प्रशासन के अनुसार, 39 देशों के प्रतिनिधि जी-20 कार्यक्रम में भाग लेंगे।

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment