कांग्रेस महाधिवेशन में आज रखे जाएंगे तीन प्रस्ताव

Last Updated 25 Feb 2023 09:50:55 AM IST

रायपुर में चल रहे कांग्रेस के महाधिवेशन में शनिवार को राजनीतिक, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रस्ताव रखे जाएंगे।


कांग्रेस महाधिवेशन में आज रखे जाएंगे तीन प्रस्ताव

सत्र की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उद्घाटन भाषण से होगी। इसके बाद विषय समिति द्वारा रखे गए मुद्दों पर चर्चा होगी। संसदीय दल के अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अधिवेशन को संबोधित करेंगी।

पार्टी संवैधानिक प्रस्ताव पर भी बहस करेगी और एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और 50 साल से कम उम्र के लोगों को कांग्रेस वकिर्ंग कमेटी में उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए अपने संविधान में संशोधन करेगी।

पिछले साल मई में उदयपुर के 'चिंतन शिविर' में आए प्रस्तावों में से एक में पार्टी 26 अनुच्छेदों और 32 नियमों में संशोधन कर ये प्रावधान करेगी।

यदि प्रस्तावित संशोधन पूर्ण सत्र में पारित हो जाते हैं, तो पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के साथ, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी सीडब्ल्यूसी के आजीवन सदस्य बन जाएंगे।

महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सबसे अहम प्रस्ताव कार्यसमिति में एससी/एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और युवाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का है।

आईएएनएस
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment