त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023: 259 उम्मीदवार मैदान में, 32 ने नाम वापस लिया

Last Updated 03 Feb 2023 10:21:59 AM IST

त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में 29 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।


राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गिट्टे किरणकुमार दिनकरराव ने यहां गुरुवार को यह जानकारी दी। 2018 के विधानसभा चुनाव में 24 महिलाओं सहित 297 उम्मीदवारों ने 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए चुनाव लड़ा था।

दिनकरराव ने बताया कि नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को विभिन्न दलों के 32 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया।

सीईओ ने कहा कि 259 उम्मीदवारों में से सबसे अधिक 55 उम्मीदवारों को सत्तारूढ़ भाजपा ने खड़ा किया है, इसके बाद माकपा (43), टिपरा मोथा पार्टी (42), तृणमूल कांग्रेस (28) और कांग्रेस (13) का स्थान है।

भले ही भाजपा ने अपने कनिष्ठ सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) को पांच सीटें आवंटित की हैं, लेकिन आईपीएफटी ने छह उम्मीदवार खड़े किए हैं।

दक्षिणी त्रिपुरा के अम्पीनगर में भाजपा ने पाताल कन्या जमातिया को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आईपीएफटी ने मौजूदा विधायक सिंधु चंद्र जमातिया को मैदान में उतारा है।

16 फरवरी को होने वाले चुनाव में कुल 58 निर्दलीय उम्मीदवार और विभिन्न छोटे दलों के 14 उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।

आईएएनएस
अगरतला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment