अमृतसर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कुछ ही देर में हिमाचल के सुंदरनगर में करेंगे रैली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अमृतसर के ब्यास में राधा स्वामी सत्संग पहुंचे, जहां उनका संप्रदाय प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिलने का कार्यक्रम है।
![]() प्रधानमंत्री मोदी राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे |
मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, “बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के नेतृत्व में, आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे रहा है।”
Tomorrow, 5th November I will have the honour of visiting the Radha Soami Satsang Beas. Under the leadership of Baba Gurinder Singh Dhillon Ji, the RSSB is at the forefront of numerous community service efforts.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2022
राधा स्वामी सत्संग को डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है। यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है। देश भर में और खासकर पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश में इसके अनुयायी हैं।
इसके बाद मोदी का हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर और सोलन में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
| Tweet![]() |