अमृतसर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कुछ ही देर में हिमाचल के सुंदरनगर में करेंगे रैली

Last Updated 05 Nov 2022 12:48:29 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अमृतसर के ब्यास में राधा स्वामी सत्संग पहुंचे, जहां उनका संप्रदाय प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिलने का कार्यक्रम है।


प्रधानमंत्री मोदी राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे

मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, “बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के नेतृत्व में, आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे रहा है।”

राधा स्वामी सत्संग को डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है। यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है। देश भर में और खासकर पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश में इसके अनुयायी हैं।

इसके बाद मोदी का हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर और सोलन में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।


 

 

भाषा
अमृतसर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment