जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकी ढेर

Last Updated 03 Nov 2022 04:56:28 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

सेना ने कहा- 3 नवंबर 2022 को, सुबह लगभग 10 बजे, भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध हरकत देखी, जिसमें वह नियंत्रण रेखा के पार, भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। संदिग्ध गतिविधि पर ध्यान दिए जाने के बाद, सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी, आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी, सेना के जवानों ने जवाबी फायरिंग में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया।

सेना ने कहा कि, दो एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य युद्ध जैसे सामानों के साथ एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया। ऑपरेशन जारी है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment