तमिलनाडु में कार विस्फोट मामले में 5 गिरफ्तार, UAPA लगा

Last Updated 26 Oct 2022 07:05:50 AM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक कार में हुए धमाके के सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


तमिलनाडु : कार विस्फोट मामले में पांच गिरफ्तार, यूएपीए लगा

इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। विस्फोट के चलते इस मामले में सख्त गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) लागू किया गया है ।

पुलिस इस मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इसमें कोई आतंकी गतिविधि का मामला तो नहीं है।

गिरफ्तार किये गये पांचों लोगों की पहचान मोहम्मद तलका, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल तथा मोहम्मद नवाज इस्माइल के रूप में की गयी है ।

शहर के पुलिस आयुक्त वी बालकृष्णन ने बताया कि उनमें से कुछ लोगों के साथ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने 2019 में पूछताछ कर चुकी है। पुलिस उसके बाद उनकी गतिविधियों की जांच कर रही है।

इस बीच भाजपा की प्रदेश इकाई ने रविवार की घटना को लेकर कई सवाल करते हुए पूछा है कि पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार किये जाने का कारण क्यों नहीं बता रही है।

उन धाराओं के बारे में भी जानकारी क्यों नहीं दे रही है जिसके तहत उन्हें पकड़ा गया है।

भाषा
कोयंबटूर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment