जब तक 'न्याय' नहीं दिया जाता तब तक जम्मू-कश्मीर में हत्याएं नहीं रुकेंगी : फारूक अब्दुल्ला

Last Updated 17 Oct 2022 07:28:56 PM IST

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति के भाजपा के दावों को खारिज करते हुए कहा कि जब तक 'न्याय' नहीं दिया जाता तब तक हत्याएं नहीं रुकेंगी।


जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला

नेकां नेता और पूर्व मंत्री जगजीवन लाल की बहन के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए रियासी शहर गए अब्दुल्ला ने भाजपा के इस दावे का मजाक उड़ाया कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति लौट आई है।

उन्होंने कहा, "अगर स्थिति में सुधार होता, तो एक और निर्दोष कश्मीरी पंडित की हत्या नहीं होती।"

उन्होंने कहा, "जब तक न्याय नहीं होगा, हत्याएं कभी नहीं रुकेंगी।"

उन्होंने रविवार को शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा पूरन कृष्ण भट की हत्या का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा, "वे यह कहते हुए शोर मचा रहे थे कि आतंकवाद अनुच्छेद 370 के कारण है। अब 370 नहीं है। ऐसी हत्याएं क्यों हो रही हैं और इनके लिए कौन जिम्मेदार है?"

हालांकि, अब्दुल्ला ने यह नहीं बताया कि 'न्याय' से उनका क्या मतलब है, हालांकि वह अनुच्छेद 370 की बहाली का जिक्र कर रहे थे।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment