CBI ने तेलंगाना में एसबीआई अधिकारी को नकदी, आभूषणों की हेराफेरी के मामले में किया गिरफ्तार

Last Updated 06 Sep 2022 07:25:39 AM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने तेलंगाना में भारतीय स्टेट बैंक के एक अधिकारी को बैंक को कथित तौर पर 5,22,67,760 रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।


केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एसबीआई की एजीएम, तेलंगाना की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी ए. नागेंडेट, सीनियर एसोसिएट और कैश इंचार्ज, एसबीआई, मेडक जिले में नरसापुर शाखा, ने 2.32 करोड़ रुपये की नकदी का दुरुपयोग किया, और उनके नियंत्रण में 0.72 करोड़ रुपये के सोने के गहने और तीन एटीएम से 2.19 करोड़ रुपये की नकदी भी थी।

अधिकारी ने कहा कि नरसापुर में नागेंडेट के परिसरों में तलाशी ली गई जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

आरोपी को विशेष सीबीआई न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे 17 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment