गुजरात दौरे पर सीएम केजरीवाल, चुनाव पूर्व कुछ और वादों का कर सकते हैं ऐलान

Last Updated 02 Sep 2022 12:13:42 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के आक्रामक अभियान को जारी रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देवभूमि द्वारका जिले में आज यानी शुक्रवार को मतदाताओं के लिए एक और ‘‘गारंटी’’ की घोषणा करेंगे।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

केजरीवाल गुजरात के लिए अब तक कई "गारंटी" की घोषणा कर चुके हैं जिनमें प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 3,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख सरकारी नौकरियां, सभी को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा तथा महिलाओं के लिए 1,000 रुपये का भत्ता शामिल है।

‘आप’ ने एक बयान में कहा कि आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर केजरीवाल द्वारका शहर में ‘‘एक बड़ी चुनाव पूर्व गारंटी’’ की घोषणा करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शासित राज्य में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं।

केजरीवाल द्वारका शहर में एक सभा को संबोधित कर अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद केजरीवाल शाम को द्वारका शहर के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

शनिवार को वह सरपंचों की बैठक में शामिल होने सुरेंद्रनगर कस्बे में होंगे।

पिछले कुछ महीनों में केजरीवाल कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment