उत्तर कश्मीर में सड़कों पर कई फुट बर्फ जमी, सदूरवर्ती इलाकों का घाटी से टूटा संपर्क

Last Updated 26 Nov 2020 03:07:23 PM IST

उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों सहित सूदरवर्ती कई इलाकों के लोगों का घाटी के बाकी हिस्सों से लगातार चाथे दिन गुरुवार को भी संपर्क टूटा रहा।


इन सीमा क्षेत्रों तक यातायात बहाल करने के लिए अभी तक बर्फ हटाने का अभियान शुरू नहीं हो पाया है।

उत्तर कश्मीर के कई सदूरवर्ती और दूरदराज के गांवों के अलावा केरन, केरनाह, तंगधार और माछिल के सीमावर्ती कस्बों में आज चौथे दिन भी सड़कों में फिसलन और कई फुट बर्फ जमा होने के कारण यातायात शुरू नहीं हो सका है।

इस दौरान सीमांत शहर गुरेज और बांदीपोरा में उसके आसपास के इलाकों की सड़कों पर तीन से चार फुट बर्फ जमा होने के कारण 14 नवंबर से घाटी के बाकी हिस्सों से इसका संपर्क टूटा हुआ है।

 

कुपवाडा के पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि माछिल, केरनाह, केरन और तंगधार सहित कई सूदरवर्ती और दूरदराज के गांवों का सड़कों पर बर्फ जमा होने और फिसलन के कारण अन्य इलाकों से संपर्क टूटा रहा। उन्होंने कहा कि साधना टॉप, फरकियान र्दे और जेड गली में दो से तीन फुट से अधिक बर्फ जमा हुई है। मौसम शुष्क होने पर सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य गुरुवार या फिर शुक्रवार से शुरू होने की संभावना है।

बांदीपोरा से पीसीआर के एक अधिकारी ने बताया कि 14 नवंबर से गुरेज वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है, यह इलाका पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तीन ओर से घिरा हुआ है। गुरेज, नीरु और बांदीपोरा जिला मुख्यालय से लगी नियांण रेखा के पास के कई अन्य  इलाकों को जोड़ने वाले राजदान र्दे में तीन से चार फुट  बर्फ जमी हुई है। बांदीपोरा-गुरेज सड़क पर यातायात जल्द ही बहाल होने की अभी कोई संभावना नहीं है।
 

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment