नए राज्यपालों की नियुक्ति पर पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री बोले-ये सभी भाजपा की कठपुतली

Last Updated 02 Sep 2019 11:48:57 AM IST

पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों की राज्यों के राज्यपालों के रूप में नियुक्ति भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ है।




पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (फाइल फोटो)

नारायणसामी ने हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना और केरल में नये राज्यपालों की नियुक्ति के संदर्भ में यह बात कही है।

मुख्यमंत्री ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहां मनाकुला विनायगर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद संवाददाताओं से कहा कि ये नियुक्तियां सरकारिया आयोग की सिफारिशों के खिलाफ भी है।

वर्ष 1983 में देश की तत्कालीन केंद्रीय सरकार द्वारा गठित सरकारिया आयोग ने विभिन्न विषयों पर केंद्र-राज्य संबंधों को लेकर कई कई सिफारिशें की थीं और देश के संविधान के ढांचे के अंतर्गत इनमें परिवर्तन का सुझाव दिया था।

नारायणसामी ने आरोप लगाया, ‘‘ये राज्यपाल भाजपा के हाथों की कठपुतली की तरह काम करेंगे।’’ उन्होंने आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं भी दी। 

वार्ता
पुड्डुचेरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment