हिमाचल प्रदेश: स्कूल बस के गहरी खाई में गिरने से 6 बच्चों सहित 7 की मौत

Last Updated 05 Jan 2019 12:07:56 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक बस के गहरे खड्ड में गिरने से छह बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए।


हिमाचल : सड़क दुर्घटना में 6 की मौत

हादसा सुबह करीब आठ बजे सानगढ में हुआ। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कहा, ‘‘डीएवी स्कूल की एक निजी बस गहरे खड्ड में गिर गई। स्कूल के छह बच्चों और बस चालक की हादसे में मौत हो गई।’’     

मालपानी ने बताया कि समीर (5), आदर्श (7), कार्तिक (14) और चालक राम स्वरूप (40) की मौके पर ही मौत हो गई। अभिषेक और उसकी बहन संजना और नैतिक चौहान ने ‘नाहन मेडिकल कॉलेज’ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।          

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 12 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि 12 घायलों में 10 स्कूली बच्चे संध्या, रक्षिता, अंजलि, राजीव, आयुष, वैष्णवी, ध्रूव, मन्नत, आरुषि और सुंदर सिंह हैं।     

सिरमौर के उपायुक्त ललित जैन ने सानगढ के उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट राजेश धीमन को घटना की विस्तृत जांच करने और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।     

जैन ने धीमन को मृतकों के परिवार वालों को 20,000 रुपए और घायलों को 10,000 रुपए की तत्काल मदद मुहैया कराने को भी कहा है।

 

भाषा
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment