नियंत्रण रेखा पर भारत, पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी

Last Updated 27 Feb 2018 02:47:48 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई.


भारत, पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी (फाइल फोटो)

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ के भीम्बर गली सेक्टर और राजौरी के बालाकोट, मंजाकोट, लंबीबाड़ी और नायका पंजग्रियान इलाकों में सैन्य और असैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने सुबह 8.45 पर गोलीबारी शुरू की. पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे और हथियारों स्वचलित का प्रयोग किया और मोर्टार दागे. भारतीय पक्ष ने इसका जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दिया."

सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन का मकसद ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाना है.



सेना के 15 कोर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमें जानकारी मिली है कि बहुत सारे घुसपैठिए लॉन्चिंग पैड्स पर मौके का इंतजार कर रहे हैं. हमें लगता है कि इस साल (2018) कम बर्फबारी के कारण घुसपैठ जल्द ही शुरू हो सकती है."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment