समय न्यूज नेटवर्क और सीएनएक्स का एग्जिट पोल: गुजरात और हिमाचल में बनेगी बीजेपी की सरकार

Last Updated 14 Dec 2017 05:43:39 PM IST

समय न्यूज नेटवर्क ने सीएनएक्स मीडिया के साथ मिलकर एग्जिट पोल के जरिए यह अनुमान लगाने की कोशिश की है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी और किसको कितनी सीटें मिलेंगी.


वोटर के मन की बात.

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों पर पूरे देश की निगाह है. गुजरात में दो चरण और हिमाचल प्रदेश में एक चरण हुए मतदान के नतीजे का खुलासा 18 दिसंबर को हो जाएगा. साथ ही यह भी कि इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी. गुजरात में भाजपा अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखेगी या कांग्रेस उलटफेर करने में कामयाब होगी. इसी तरह हिमाचल में कांग्रेस अपनी साख बचाने में सफल होगी या फिर भाजपा एक और पहाड़ी प्रदेश में कमल खिला पाएगी.  समय न्यूज नेटवर्क ने सीएनएक्स मीडिया के एग्जिट पोल में इन दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनती दिखाई दे रही है.

हिमाचल में इस बार भाजपा सरकार
हिमाचल विधानसभा चुनाव में जनादेश कांग्रेस या बीजेपी में से किसके हक में जाएगा समय न्यूज नेटवर्क और सीएनएक्स मीडिया के एग्जिट पोल में इसका संकेत साफ मिला है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के खाते में इस बार 2012 चुनाव के 38.47 फीसद से तकरीबन 6.93 फीसद बढ़कर 45.40 फीसदी वोट जाने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस के हिस्से में 2012 के वोट शेयर 42.81 से 5.06 फीसद घटकर 37.75 फीसद वोट जाने के संकेत मिले हैं. अन्य के खाते में पिछली बार के 18.72 के मुकाबले 16.85 वोट मिलने का अनुमान है.

सीटों की बात की जाए तो एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार 2012 के विधानसभा के चुनाव के मुकाबले बीजेपी को 16-24 सीटों के फायदे के साथ 42-50 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस 12-18 सीटों के नुकसान के साथ 18-24 सीटों तक सिमट सकती है. अन्य विधायकों की संख्या 2012 की 06 के मुकाबले 00-02 तक ही रहने का अनुमान है. 2012 विधानसभा चुनाव में 36 सीटें हासिल कर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी और भाजपा के हिस्से में महज 26 आईं थी.  



हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों का क्षेत्रवार आकलन किया जाए तो कांगड़ा क्षेत्र की 25 सीटों में भाजपा को 19 और कांग्रेस को मजह 05 सीट मिल सकती है. मंडी क्षेत्र की 24 में भाजपा को 15 और कांग्रेस को 09 सीटें मिलने का अनुमान है. शिमला क्षेत्र की 19 सीटों में भाजपा का 12 जबकि कांग्रेस का आंकड़ा 06 तक ही सीमित रह सकता है.

एग्जिट पोल के मुताबिक 2017 विधानसभा चुनाव में हिमाचल के शहरी क्षेत्र में भाजपा को 46.12 फीसद तो कांग्रेस को 36.50 फीसद और ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा के 44.68 फीसद के मुकाबले कांग्रेस को 39.00 फीसद वोट मिलने की संभावना है.


गुजरात में इस बार भी भाजपा सरकार


गुजरात विधानसभा चुनाव में जनादेश कांग्रेस या बीजेपी में से किसके हक में जाएगा समय न्यूज नेटवर्क और सीएनएक्स मीडिया के एग्जिट पोल में इसका संकेत साफ मिला है. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक गुजरात में इस बार भी भाजपा सरकार बनने की संभावना है. हालांकि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आक्रामक चुनाव प्रचार के चलते भाजपा को 02.85 फीसद वोटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है लेकिन वोटों के प्रतिशत में इस संभावित कमी का सीटों के तौर उन्हें नुकसान नहीं होता दिख रहा है.

एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को पिछली बार के मुकाबले कमोबेश 5 सीटों का नुकसान या फिर फायदा भी हो सकता है. इसका मतलब यह है कि गुजरात में अब भी मोदी का जलवा बरकरार है, जिन्होंने राज्य में भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार में ताबड़तोड़ कई जनसभाएं कीं. 

बीजेपी को इस बार के चुनाव में 2012 के 47.85 फीसद से तकरीबन 02.85 फीसद घटकर 45.00 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 2012 के वोट शेयर 38.93 से 03.62 फीसद बढ़कर 42.55 फीसद वोट आने की उम्मीद है. अन्य को पिछली बार के 13.22 के मुकाबले 12.45 वोट मिलने का अनुमान है.

गुजरात में मोदी का करिश्मा बरकरार

सीटों की बात की जाए तो एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार 2012 के विधानसभा के चुनाव के मुकाबले बीजेपी को 05 सीटों के नफे या नुकसान के साथ 110--120 सीटें मिलने का अनुमान है.. जबकि कांग्रेस को 04-14 सीटों के फायदे के साथ 65-75 सीटें तक मिल सकती है. और अन्य विधायकों की संख्या 2012 की 06 के मुकाबले 02-04 तक ही रहने का अनुमान है. 2012 विधानसभा चुनाव में 115 सीटें हासिल करने वाली भाजपा की सरकार मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी थी और कांग्रेस के हिस्से में महज 61 सीटें आईं थी. 

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों का क्षेत्रवार आकलन किया जाए तो उत्तर गुजरात की 53 सीटों में भाजपा को 33 और कांग्रेस को 20 सीटें मिल सकती हैं. दक्षिण गुजरात की 35 में भाजपा को 22 और कांग्रेस को 13 सीटें मिलने का अनुमान है. सौराष्ट्र- कच्छ क्षेत्र की 54 सीटों में भाजपा का 33 और कांग्रेस को 19 सीटें मिल सकती हैं जबकि 02 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. मध्य गुजरात की 40 में भाजपा को 25 और कांग्रेस को 15 सीटें मिलने की संभावना है.

एग्जिट पोल के मुताबिक 2017 विधानसभा चुनाव में गुजरात के शहरी क्षेत्र में भाजपा को 47.87 फीसद तो कांग्रेस को 41.20 फीसद और ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा के 42.13 के मुकाबले कांग्रेस के हिस्से में 43.90 फीसद वोट आना अनुमानित है.

जातिगत समीकरणों की बात की जाए तो पाटीदार आंदोलन का असर भाजपा के वोटों पर पड़ता दिख रहा है. भाजपा के वोट बैंक कहलाने वाले पाटीदार वोटों में हार्दिक पटेल के भाजपा विरोधी तेवर के चलते कांग्रेस काफी हद सेंध लगाने में सफल रही है. पाटीदार (कडवा व लेवुआ पटेल) आदिवासी वोटों में दोनों दलों की लगभग बराबर की हिस्सेदारी रही है. हालांकि अनुसूचित जाति के अधिसंख्य वोट कांग्रेस के हिस्से में आएं हैं. जबकि ओबीसी वोटों पर भाजपा ने अपनी पकड़ बरकरार रखी है.  

देखें वीडियो-

 

समय न्यूज नेटवर्क/सीएनएक्स मीडिया एग्जिट पोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment