अब हैदराबाद में दौड़ी मेट्रो, पीएम मोदी ने लिया पहले सफर का लुत्फ

Last Updated 28 Nov 2017 03:22:09 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बहु प्रतिक्षित हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन कर राजधानी के लोगों को नई सौगात दी.


मोदी ने की मेट्रो की सवारी

मोदी ने यहां मियापुर रेल स्टेशन पर एक रंगारंग कार्यक्रम में इस मेट्रो का लोकार्पण कर नागरिकों के मेट्रों के सपने को हकीकत में बदल दिया. इस मौके पर उन्होंने मेट्रो रेल का एक ब्रोशर भी जारी किया.
       
इससे पहले मियापुर स्टेशन आने पर उनकी अगवानी तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों और मेट्रो रेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने की.
     
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मोदी राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ मेट्रो से मियापुर रेलवे स्टेशन से बेगमपेट रेलवे स्टेशन गए और वापसी की यात्रा भी की.



मोदी ने नए मियापुर रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया और मेट्रो रेल सेवाओं के बारे में एक वीडियो प्रेजेंटेशन भी देखा.

गौरतलब है कि मेट्रो सेक्टर में हैदराबाद मेट्रो विश्व की सबसे बड़ी सार्वजनिक-निजी भागीदारी वाली परियोजना है और तीन गलियारों में यह कुल 72 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी.
      
कल से आम जनता के  लिए शुरू किए जाने वाली मेट्रो का दायरा 30 किलोमीटर का है जो देश में सबसे बड़ा है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment