हार्दिक पटेल के 2 और करीबी भाजपा में

Last Updated 19 Nov 2017 05:22:07 AM IST

पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल को एक और झटका देते हुए उनके दो पूर्व करीबी सहयोगी व राजद्रोह के मामले में सहआरोपी अमरीश पटेल और सहआरोपी से सरकारी गवाह बने केतन पटेल 50 समर्थकों संग के साथ शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए.


हार्दिक के 2 और करीबी भाजपा में

दो दिन पहले भी हार्दिक के सहयोगी और राजद्रोह के इसी मामले के एक अन्य सह आरोपी चिराग पटेल भी भाजपा में शामिल हो गए थे.

केतन और अमरीश को यहां भाजपा के मीडिया कार्यालय में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने पार्टी का केसरिया अंगवस्त्र देकर पार्टी में शामिल कराया.

उनके साथ पास की पूर्व महिला नेता श्वेता पटेल और करीब 50 समर्थक भी सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गए. चिराग की तरह अमरीश और केतन ने भी हार्दिक पर निजी लाभ के लिए आंदोलन को गुमराह करने का आरोप लगाया.

केतन ने दावा किया कि हार्दिक के सहयोगी दिनेश बांभणिया ने अगस्त 2015 में यहां जीएमडीसी मैदान पर रैली के बाद पुलिस और थानों पर हमले करवाकर पुलिस को भड़काया था.

गौरतलब है कि इससे पहले हार्दिक के दो और करीबी सहयोगी और पास के स्तंभ समझे जाने वाले रेशमा पटेल और वरुण पटेल भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment