कांग्रेस ने गुजरात चुनावों के लिए कसी कमर,राहुल ने द्वारकाधीश पहुंच किया शंखनाद

Last Updated 25 Sep 2017 04:36:44 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी को कड़ी चुनौती देने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से मैदान में उतर गए.राहुल गांधी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना कर कांग्रेस का चुनावी शंखनाद किया.


कांग्रेस ने गुजरात चुनावों के लिए कसी कमर,राहुल ने द्वारकाधीश से किया शंखनाद

सौराष्ट्र क्षेत्र में राहुल गांधी तीन दिनों तक चुनावी अभियान चलायेंगे. राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

मीठापुर हवाईपट्टी से राहुल सीधे द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. उनके साथ गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी और राज्य के पार्टी प्रभारी अशोक गहलोत भी थे.

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर गुजरात में राहुल गांधी का स्वागत किया.

हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुलजी का गुजरात में हार्दिक स्वागत है. जय श्री कृष्ण.  

राहुल द्वारका के पास कुछ गांवों का दौरा करेंगे. इसके बाद वह हंजरपर जाएंगे जहां से वह बैलगाड़ी पर एक रैली की अगुवाई करेंगे.

गुजरात कांग्रेस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि रैली के बाद राहुल ग्राम सभा के जरिए ग्रामीणों से बातचीत करेंगे. इसके लिए हंजरपर में कई खाटों की व्यवस्था की गई है. यहां राहुल और अन्य नेता ग्रामीणों से संवाद कायम करेंगे.

द्वारका से जामनगर के रास्ते में वह विभिन्न स्थानों पर जनता को संबोधित करेंगे और स्थानीय लोगों, किसानों तथा मछुआरों से बातचीत भी करेंगे.

कल, सड़क मार्ग से राजकोट जाने से पहले वह रास्ते में पड़ने वाले धरोल और टंकारा कस्बों में भी जाएंगे. उनकी स्थानीय दुग्ध उत्पादकों और सहकारी नेताओं से मुलाकात करने की भी योजना है.

राहुल 27 सितंबर को चोटिला, जसदान, वीरपुर, जेतपुर और अन्य शहरों का दौरा करेंगे और फिर कागवाड़ के खोडलधाम में अपना प्रचार अभियान समाप्त करेंगे.

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि ऐसी उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर, मध्य तथा दक्षिण गुजरात में वह पार्टी के चुनाव अभियान में शामिल हो सकते हैं.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment